एक ऐसी गर्लफ्रेंड जो अपने बॉयफ्रेंड से हर महीने लेती हैं 80 लाख रुपये
NewsAgenda24, Desk
फुटबॉल के क्षेत्र में अगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम ना आए ऐसा मुमकिन ही नहीं है उनकी गिनती सबसे अमीर खिलाड़ियों में तो की ही जाती है साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाती हैं। इस बार वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) को लेकर काफी सुर्खियों में है क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड हर महीने उनसे ₹80 लाख से अधिक लेती है। ब्रिटिश मीडिया में रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड को दी जाने वाली कीमत को एक सैलरी बताया है।
जॉर्जिना रोड्रिगेज प्रतिमाह 83000 पाउंड की रकम बच्चों की देखभाल और अन्य खर्चों के लिए लेती हैं इससे पहले भी रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड को डेढ़ करोड़ की एक कार गिफ्ट की थी। इस समय रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिगेज एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जी रहे हैं। जोकि जॉर्जीना के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिलता है। जॉर्जिना रोड्रिगेज और रोनाल्डो 2017 से साथ ही रह रहे हैं और उनकी जिंदगी को लेकर कई बातें लोग भी अक्सर ही जानना पसंद करते हैं।
बता दें कि जॉर्जिना रोड्रिगेज भी पेशे से एक मॉडल है और वह बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में देखी जाती हैं सोशल मीडिया पर भी 36 मिलियन से अधिक जॉर्जिना रोड्रिगेज के फॉलोर्स हैं। हाल ही में जॉर्जीना के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनी थी जिसका नाम था I AM JEORGENA जो उनकी जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखा रही है।
जॉर्जिना रोड्रिगेज कभी स्टोर में काम किया करती थी लेकिन रोनाल्डो के साथ आने के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई है आज वह 48 करोड के आलीशान महल में रहती हैं और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सफर करती हैं उनके घर में एक स्विमिंग पूल तक भी है साथी और फुटबॉल ग्राउंड भी है। यहां तक कि वह अपने आने जाने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं।