एक्ट्रेस ने नहाते हुए शेयर की तस्वीरें, अब फैंस कर रहे ऐसे कमेंट
NewsAgenda24, Entertainment
अंकिता शोरी (Ankita Shorey) तब सुर्खियों में आई जब साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीती। (Ankita Shorey) नो मेकअप लुक को नॉर्मलाइज करने के लिए जानी जाती हैं. वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने का एक कारण ये भी है कि अंकिता ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज भी बताया है।
मलाइका अरोडा malaika arora का उड़ रहा मजाक, क्योंकि अब पहनली ऐसी ड्रेस
अंकिता शोरी बाथटब में बैठी नहाती दिखाई दे रही हैं और कैप्शन में उन्होंने स्किन केयर रुटीन शेयर किया है कि कुछ स्किनकेयर टिप्स भी दिए हैं। अंकिता शोरी नेटिजंस इसे उर्फी जावेद के साथ भी कंपेयर कर रहे हैं.
अंकिता Ankita Shorey ने कैप्शन में लिखा, “सोने से पहले एक अच्छी नींद के लिए ये मेरे रुटीन का सबसे फेवरेट हिस्सा है. मैं 20 मिनट के लिए नमक के गर्म पानी में बबल बाथ लेती हूं. क्योंकि मेरी त्वचा बहुत ही सेंसेटिव है और मुझे एलर्जी रिएक्शन बहुत जल्द असर करते हैं ऐसे में ये मेरे लिए फायदेमंद है. जो नमक मैं इस्तेमाल करती हूं उसे यूरोपीयन सी बीड्स से निकाला जाता है जो मेरे स्किन टाइप को सूट करता है. अगर आप लोगों को एलर्जी की दिक्कत नहीं हैं तो आप नॉर्मल रॉक सॉल्ट से भी ऐसा कर सकते हैं.”
दरअसल, अंकिता शोरी को हमेशा ही देखा गया है कि नेचुरल ब्यूटी को ज्यादा तवज्जो देती हैं । वो अक्सर ही बिना मेकअप के देखी जाती हैं। वहीं आपको बता दें कि अंकिता अपनी स्किन को लेकर बेहद सीरीयस रहती हैं।
27 वर्षीय मॉडल का इंस्टाग्राम पेज इस बात का सबूत है कि वह बिना ज्यादा मेहनत किए भी शाइन कर रही होती हैं. मॉडल केवल एक मॉइस्चराइजर और एक लिप बाम इस्तेमाल करने की बात करती हैं.