क्या सभी डेरे आ गए हैं BJP के साथ? पंजाब के लिए हो रही एक के बाद एक मुलाकातों का क्या है राज?
यह तस्वीर एक बड़ा संकेत है। यह पंजाब के चुनाव में एक बड़ा उलटफेर करने की बहुत बड़ी प्लानिंग के तहत किया जा रहा है। सवाल है कि क्या डेरे बीजेपी के साथ आ गए हैं।
जी हां, इन तस्वीरों से तो बस यही लग रहा है कि अब पंजाब चुनाव में बीजेपी बाजी मारने की तैयारी में है, क्योंकि जो बड़े डेरे हैं वह सब बीजेपी के साथ आ गए है। सवाल इसलिए भी बड़ा हो गया है, क्योंकि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उसके बाद अमित शाह की मुलाकात और साथ में डेरा मुखी राम रहीम की फरलो यह साफ संकेत दे रही है कि अब सभी डेरे बीजेपी के साथ आने वाले है।
आज देर शाम तक डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम भी अपना फैसला लेने वाले हैं कि वो किस पार्टी को सपोर्ट करेंगे। लेकिन जिस तरीके से बीजेपी के शासन में डेरा मुखी राम रहीम को फरलो दी गई है, उसे संकेत यही है कि डेरा सच्चा सौदा भी अब बीजेपी के पक्ष में आने वाला है। हालांकि बीजेपी के कई बड़े नेता इसे संयोग ही कह रहे हैं लेकिन यह फरलो काफी कुछ बयां कर रही है।
चन्नी के ‘भइये’ वाले बयान ने पंजाब में सियासी पारा हुआ हाई, AAP और BJP के निशाने पर आई Congress
One thought on “क्या सभी डेरे आ गए हैं BJP के साथ? पंजाब के लिए हो रही एक के बाद एक मुलाकातों का क्या है राज?”