Demat and Trading Account : अगर ये जानकारियां नहीं दीं तो आज रात से डिएक्टिवेट हो जाएगा आपका अकाउंट
न्यूजएजेंडा24.कॉम ब्यूरो, नई दिल्ली। अगर आपके पास डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग (Trading) अकाउंट (Account) हैं, तो आपको यह चेक कर लेना होगा कि आपके अकांउट में केवाईसी (KYC) की सभी जानकारियां अपडेटेड हैं या नहीं। इनमें इनकम रेंज (Income Range), मोबाइल नबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (Email ID) आदि शामिल हैं। अगर ये जानकारियां 31 जुलाई (शनिवार) तक अपडेटेड नहीं होंगी तो आपके डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट डिएक्टिवेट (deactivate) हो जाएंगे।
ग्राहकों को भेजा गया है ईमेल
कई स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले अपने ग्राहकों को ईमेल भेज रही हैं। उन्हें समयसीमा से पहले अपनी केवाईसी डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है। इस बारे में सेंटर्ल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL) ने इस साल 7 अप्रैल को सर्कुलर जारी किया था। इसमें 31 जुलाई से पहले केवाईसी डिटेल को अपडेट करने को कहा गया था। इनमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल हैं:
1. नाम, 2. पता, 3. पैन, 4. मोबाइल नंबर, 5. ईमेल आईडी, 6. इनकम रेंज
अगर ये जानकारियां अपडेट नहीं की जाती हैं तो आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। फिर ये जानकारियां अपडेट होने के बाद ही उसे दोबारा एक्टिवेट किया जाएगा। अगर डीमैट अकाउंट एक्टिवेटेड नहीं किया जाता है तो ट्रेडिंग अकाउंट को एक्टिवेट करने में भी दिक्कत आएगी। अगर कोई निवेशक शेयर खरीदता है तो केवाईसी डिटेल अपेडेट और वेरिफाय होने तक ये शेयर उसके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होंगे। जहां तक इनकम रेंज की बात है तो निवेशकों को ईमेल में दी गई लिस्ट में से यह बताना होगा कि वे किस इनकम रेंज में आते हैं।
इंडिविजुअल (सालाना) के लिए रेंज
1. एक लाख रुपये से कम
2. एक लाख से 5 लाख रुपये के बीच
3. पांच लाख से 10 लाख रुपये के बीच
4. दस लाख से 25 लाख रुपये के बीच
5. 25 लाख रुपये से ज्यादा
नॉन-इंडिविजुअल (सालाना) के लिए
1. बीस लाख रुपये
2. बीस लाख से 50 लाख रुपये
3. पचास लाख से 1 करोड़ रुपये
4. एक करोड़ रुपये से ज्यादा