करेला खाने से होगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए कितना लाभदायक है
ब्यूरो: अक्सर जब हम फेवरेट सब्जियों की बात करते हैं तो करेला शायद ही किसी की पंसद हो। लेकिन करेला सिर्फ एक सब्जी ही नहीं बल्कि एक औषधि भी है। सब्जी के तौर पर करेले के फायदे तो आपको पता ही होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं करेले को औषधि के तौर पर कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अक्सर खेलकूद के दौरान चोट लग जाती है तो कभी अचानक कान में दर्द शुरू हो जाता है. क्या आप जानते हैं इन छोटी-छोटी समस्याओं को आप आसानी से दूर कर सकते हैं. जी हां, इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे करेले के उपयोग से आप कर सकते हैं रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर.
2. पथरी की शिकायत है तो करेले के रस का सेवन करें तो बहुत लाभ होगा. इससे पथरी निकलने में मदद मिलेगी. ताजे करेले के रस का ही सेवन करें. कान में दर्द है तो करेले का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डालते
3. अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी. घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है.
4. घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें. इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी.
5. पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है. कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है.