हरियाणा सरकार के दावे हुए फेल, छुट्टियों में टैबलेट से नहीं पढ़ पाएंगे बच्चे, क्योंकि..?
NewsAgenda24, Desk
हरियाणा सरकार ने इस बार छुट्टियों में बच्चों को टैबलेट से पढ़ाने को लेकर लाख दावे किए थे। लेकिन ये दावे केवल भाषणों के लिए ही थे. क्योंकि प्रदेश के अधिकतर स्कूलों में टैबलेट तो पहुंच चुके हैं लेकिन वो केवल एक शो पीस बनकर रह गए है। क्यों कि सिम एक्टिवेशन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में दसवीं और बाहरवीं के बच्चों को अभी थोड़ा ओर इंतजार करना होगा. अधिकारियों का कहना है कि जुलाई में बच्चों को टैब के साथ पढ़ाया जा सकेगा।
लेकिन अगर छुट्टियों में ही बच्चों को टैब मिल जातो वो सिखाना सीख जाते वहीं सवाल ये भी है कि अगर तकाम पूरा हुआ ही नहीं था तो बच्चों को टैब से पढ़ने का दावा किया ही क्यों गया।
सहकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चेयरपर्सन नीलम अहलावत बिसहान के ग्रामीणों से हुई रुबरु
कहा जा रहा है कि जुलाई माह तक सिम एक्टिवेशन का काम पूरा होगा और तभी बच्चों को टैब वितरीत होंगे। अभी बच्चों को पहले की तरह ही अपना होमवर्क करना होगा। ताकि किसी भी बच्चे की शिक्षा प्रभावित ना हो।
One thought on “हरियाणा सरकार के दावे हुए फेल, छुट्टियों में टैबलेट से नहीं पढ़ पाएंगे बच्चे, क्योंकि..?”