शौक-मलाइका अरोड़ा(malaika arora) ने पहनी 83 हजार की हील्स, अब दिख रही ऐसी ?
NewsAgenda24, Entertainment
यह तो हर कोई जानता है कि मलाइका अरोड़ा malaika arora एक फैशन आइकन है और वह अपने लुक के चलते ही सुर्खियों में भी रहती है. और रहे भी क्यों ना मलाइका अरोड़ा अपने लुक को कायम रखने के लिए काफी इन्वेस्टमेंट भी करती है।
हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह ग्रीन ड्रेस में नजर आई थी लेकिन इस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने जो हिल्स पाए थे उसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे
यहां तक की उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत भी लाखों में थी. वायरस हुई तस्वीरों में देखा जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा malaika arora ने एक ग्रीन कलर का गाउन पहना हुआ है और कैमरे के सामने एक से एक बढ़िया पोज देती हुई नजर आ रही है मलाइका की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी और वही फैंस ड्रेस की कीमत सुनकर भी काफी हैरान हुए थे.
दरअसल मलाइका की ड्रेस दो लाख 40 हजार की थी वही अगर आप हील्स कीमत जानोगे तो आपका माथा चकरा जाएगा क्योंकि malaika arora ने जो हील्स पहने थे उसकी कीमत ₹83000 थी जिसे गोल्डी जोली कहा जाता है।
वही बातें मलाइका के निजी जीवन की करें तो मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब लोग उनके पोस्ट पर गंदे गंदे कमेंट करते हैं तो उनके माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं हालांकि, मलाइका अपने पेरेंट्स को समझा कर शांत कर देती है उन्होंने अपने पेरेंट्स को सलाह दी थी कि ऐसी चीजों को नजरअंदाज करें।
उन्होंने कहा कि मेरे पैरेंट्स हमेशा कहते रहते थे कि तुम्हारे बारे में किसी ने ये कहा है तो किसी ने वो कहा है. एक दिन मैं उनके साथ बैठी और कहा कि ये सब कचरा पढ़ना बंद करिए. इन फालतू चीजों पर अपनी एनर्जी मत लगाइए.
4 thoughts on “शौक-मलाइका अरोड़ा(malaika arora) ने पहनी 83 हजार की हील्स, अब दिख रही ऐसी ?”