mandana karimi मंदाना करीमी ने नहाते हुए बाथरूम से शेयर की तस्वीरें, वीडियो देखकर शौक हो जाएंगे
NewsAgenda24, Entertainment Desk
Bigg boss की एक्स कंटेस्टेंटmandana karimi मंदाना करीमी अक्सर ही अपनी किसी ना किसी वीडियो को लेकर वायरल हो ही जाती हैं। इस समय भी उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें वो बाथरूम में बाथटब में हैं दरअसल, उन्होंने नहाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जोकि वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मंदाना अपने बोल्ड अंदाज को लेकर ही पसंद की जाती हैं. ऐसे में फैंस उनका ये वीडियो भी बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
इस समय सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि mandana karimiमंदाना पानी और फोम से भरे टब में बैठी मस्ती कर रही हैं । इस समय मंदाना काफी खुश भी दिख रही हैं।वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.इसके साथ ही अब कमेंट बॉक्स में भी उनकी खूबसूरती की तारीफ की जा रही है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मंदाना mandana karimi का ऐसा बोल्ड अंदाज वायरल हो रहा हो इससे पहले भी उनका बोल्ड लुक इंटरनेट पर छाया रहता। उनकी हॉट तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आती हैं. आपको बता दें, कि मंदाना एक फिटनेट फ्रीक एक्ट्रेस हैं जो अपनी बॉडी पर काफी ध्यान भी देती हैं.
https://www.instagram.com/reel/CbFaNWnIQd8/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके साथ ही वो एक एक इरानियन मॉडल हैं. उनकी मां ईरानी हैं लेकिन पिता भारतीय हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले मंदाना mandana karimi एयरहोस्टेस थीं. इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री हुई फिल्म ‘भाग जॉनी’ से. इस फिल्म में उनके अपोजिट कुणाल खेमू नजर आये थे. इस फिल्म में मंदाना काफी बोल्ड नजर आईं, इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों को अपनी रिझाने में असफल रही.
आपको बता दें कि मंदाना ने 25 फरवरी 2017 को इंडियन बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से दूसरी की थी लेकिन अगस्त के पहले वीक में ये कपल अलग हो गया. 6 महीने में कपल के बीच आए अलगाव की वजह घरेलू हिंसा रही.