नम्रता मल्ला ने किया सैक्सी बेली डांस हुआ वायरल, फैंस हुए मदहोश
NewsAgenda24, Entertainment Desk
भोजपुरी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ वो अपने फैंस के साथ समय समय पर ताजा तस्वीरें भी शेयर करती है. वहीं नम्रता मल्ला (Namrata Malla की वीडियोज भी काफी वायरल होती हैं. इस समय भी नम्रता मल्ला (Namrata Malla की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है ये वीडियो नम्रता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि नम्रता मल्ला (Namrata Malla बेली डांस कर फैंस को मदहोश करने का काम कर रही हैं.
नम्रता के लटके-झटके देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं. नम्रता मल्ला (Namrata Malla) बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. वह समंदर किनारे बेहतरीन हॉट बेली डांस कर रही है. गाने की हर धून पर उनका डांस स्टेप मैच हो रहा है. इस समय नम्रता के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/CaRflByhFN3/?utm_source=ig_web_copy_link
जितनी खूबसूरत उनकी डांस की ये वीडियो है उससे ज्यादा अच्छा नम्रता ने कैप्शन लिखा है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है कि बीस्ट की तरह काम करो तभी आप ब्यूटी की तरह परफॉर्म कर सकते हैं. फिलहाल, फैंस उनके बेली डांस के साथ –साथ उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे है.
इससे पहले भी नम्रता मल्ला (Namrata Malla के कई वीडियोज ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. वहीं नम्रता मल्ला और खेसारीलाल का एक गाना ‘दो घूंट’ रिलीज हुआ था जिसने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया था. इस गाने पर नम्रता खेसारी लाल यादव के साथ ठुमके लगाती नजर आई थीं.
One thought on “नम्रता मल्ला ने किया सैक्सी बेली डांस हुआ वायरल, फैंस हुए मदहोश”