सूडोकू: गॉडफादर माकी काजी का निधन, दुनिया भर में मशहूर है अंकों की पहेली
न्यूजएजेंडा24.कॉम ब्यूरो। दुनिया की मशहूर और अंकों की लोकप्रिय पहेली ‘सुडोकू’ के रचियता माकी काजी (69) का निधन हो गया। ‘सुडोकू के गॉडफादर’ के रूप में चर्चित काजी ने यह पहेली तैयार की थी, जो बच्चों एवं उन अन्य लोगो के लिए आसान हो, जो अधिक सोचना नहीं चाहते थे। इसका नाम अंकों के जापानी चरित्रों से बना है। इसमें खिलाड़ी पंक्ति स्तंभों एवं ब्लॉक में बिना दोहराये एक से नौ तक के अंक भरते हैं।
विडंबना है कि 2004 में सुडोकू वैश्विक स्तर पर तब सुर्खियों में आया, जब न्यूजीलैंड के एक प्रशंसक ने आगे आकर उसे ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ में प्रकाशित करवाया। काजी अपनी पहेली कंपनी निकोली के जुलाई तक मुख्य कार्यकारी थे। उनका यहां मिटाका में 10 अगस्त को पेट के कैंसर की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। निकोली के मुताबिक, माकी ने 30 से अधिक देशों की यात्रा की थी और अपनी पहेली का प्रचार किया था। सुडोकू चैंपियनशिप में कई सालों में 100 देशों के 20 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया।