राखी सावंत ने अपने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया था रितेश का टैटू, अब हटाया, क्योंकि
NewsAgenda24, Desk
बॉलीवुड की हसीना राखी सावंत किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने विवादित बयानों को लेकर इस बार फिर राखी सावंत ने कुछ ऐसा ही किया है कि मीडिया उन्हें कवर करने से अपने आप को रोक नहीं पाई।
दरअसल राखी ने अचानक से एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वे 3 साल से शादीशुदा हैं इसके बाद पिछले साल बिग बॉस 15 के दौरान उनके पति रितेश भी दिखाई दिए थे लेकिन अब शो के बाद दोनों आखिरकार ने अपने रास्ते अलग कर लिए और राखी ने रितेश के नाम का टैटू भी हटवा दिया है।
राखी सावंत ने अपने इस फोटो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसमें वो टैटू को हटवाती हुई दिखाई दे रही हैं साथ ही वह यह कहती भी दिखाई दे रही हैं कि ‘तीन साल की शादी, रितेश तू परमानेंटली मेरी जिंदगी और बॉडी से आउट। जिंदगी में इसलिए कभी कोई टैटू नहीं करवाना चाहिए, प्यार में पगला जाते हैं।
अब राखी के इस कदम के बाद से फैंस उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि राखी की शादी की खबरों का खुलासा होने के बाद यह भी खुलासा हुआ था कि रितेश पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है।
One thought on “राखी सावंत ने अपने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया था रितेश का टैटू, अब हटाया, क्योंकि”