पहली बार वेस्टर्न ड्रेस में दिखी Sapna Choudhary, समुंद्र किनारे जाकर लोगो को कर दिया मदहोश
NEWSAGENDA24, ENTERTAINMENT
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी रूटीन लाइफ से जुड़े अपडेट लोगों से शेयर करती रहती हैं। सपना ने अपनी एक और झलक अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर दिखाई है। उन्होंने गोवा बीच पर इंस्टा रील बनाई है, जिसमें वो बीच पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस रील में खास बात ये रही कि सपना अपने देसी अंदाज से अलग वेस्टर्न अंदाज में डांस कर रही हैं और साथ में ड्रेस भी वेस्टर्न ही पहने नजर आ रही है।
वेस्टर्न अवतार में दिखी सपना
सपना चौधरी बीच डांस वीडियो का इस तरह का वेस्टर्न अवतार पहली बार देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सपना ने फ्लोरल प्रिंट वाला कोल्ड शोल्डर वन पीस पहना हुआ है। उनके पीछे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और उनके पैरों में समुद्र की लहरें आती-जाती रहती हैं। इन्हीं लहरों के बीच वो अंग्रेजी गाने ‘बेली डांसर’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह शानदार वेस्टर्न मूव्स भी दिखा रही हैं।
सपना ने खुद को बताया क्यूट
सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यारा है तो मुझे चाहिए(If it’s cute, I want it)। सपना के इस कैप्शन से लगता है कि देसी गानों के बाद वो विदेशी धुनों पर अपनी अदाकारी दिखाना चाहती हैं। सपना चौधरी के इस डांस मूव्स को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। सपना के इस वीडियो पोस्ट पर लोग कमेंट कर उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।
सपना चौधरी ने अब सरसों के खेत में लगाई ‘आग’, लटके झटकों के दीवाने लोगों ने की कमेंट्स की भरमार
फैंस कर रहे सपना की तारीफ
सपना चौधरी के फैन्स ने लिखा, ”ओसम डांस मैम.” दूसरे प्रशंसक ने लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आप हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “ओ देसी गर्ल सो कूल।” सपना चौधरी के इस वीडियो को चंद घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
https://www.instagram.com/reel/CX_8gAmgqjP/?utm_medium=copy_link
One thought on “पहली बार वेस्टर्न ड्रेस में दिखी Sapna Choudhary, समुंद्र किनारे जाकर लोगो को कर दिया मदहोश”