सपना चौधरी(sapna choudhary) के लटके झटकों का फिर दिखा जादू, हो गया ये गाना वायरल
NewsAgenda24, Entertainment
सपना चौधरी (sapna choudhary) का नाम जिस चीज से जुड़ वो चीज मशहूर होने में समय नहीं लगाती क्योंकि आज सपना का नाम ही काफी है हर कोई (sapna choudhary) के डांस का दिवाना है और लोगों को इंतजार रहता है कि कब कोई गाना (sapna choudhary) सपना चौधरी का मार्किट में आएगा. वहीं सपना चौधरी भी काम को लेकर काफी सिरियस रहती हैं।
इसी बीच एक बार फिर मनोरंजन के लिए सपना चौधरी का ये गाना सोशल मीडिया में छा गया है।. सपना अपने ‘लाल दुपट्टा’ गाने में गर्दा उड़ाती दिख रही हैं. हम बात कर रहे हैं (sapna choudhary नये म्यूजिक वीडियो (Sapna Choudhary Music Video) ‘लाल दुपट्टा’ की बात कर रहे हैं.
दरअसल, कुछ कारणों के कारण सपना चौधरी ने काम से दूरी बना ली थी लेकिन अब लगातार उनके गाने रिलीज हो रहे हैं फिलहाल वो अपने नये सॉन्ग लाल दुपट्टा (Laal Dupatta) को लेकर चर्चा में हैं. लाल दुपट्टा में सपना कमरतोड़ डांस करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो में एक्सप्रेशन भी कमाल के दिये हैं.
लाल दुपट्टा में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है हमेशा की तरह कमेंट में सपना चौधरी के फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. महज 21 घंटों में सपना के नये गाने को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाल दुपट्टा से पहले सपना चौधरी ‘लूट लिया हरियाणा’ में दमदार परफॉर्मेंस देती दिखाई दी थीं. उनके इस गाने को भी लोगों ने खूब सराहा था.
वहीं अब लाल दुपट्टा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और लोग इस गाने को भी पुराने गानों की तरह ही प्यार देने का काम कर रहे हैं।