सपना चौधरी को मिल गई टक्कर, संगीता चौधरी ने लगाए ठुमको मच गया कहर
NewsAgenda24, Desk
हरियाणा हो या देश अगर डांसर्स की गिनती होगी तो हरियाणा की जान सपना चौधरी का नाम तो जरूर ही आएगा। लेकिन अब मानों सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए और भी मशहूर डांसर्स की एंट्री हो चुकी है। हरियाणा में संगीता चौधरी (Sangeeta Chaudhary) आ चुकी हैं। संगीता का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.
दरअसल, हरियाणवी डांसर संगीता चौधरी का यह डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडीयो को अब लोग बार-बार देख रहे हैं। अब तक इस वीडियो में अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और फैंस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में संगीता का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. वीडियो में वह हरियाणवी गाने ‘बुलबुल जैसो बच्चा (Bulbul jaiso Baccha)’ पर धांसू डांस करते देखा जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि संगीता चौधरी (Sangeeta Chaudhary) अपने स्टाइल में एनर्जेटिक डांस कर रही हैं. वीडियो देखने के बाद आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे है. सोशल मीडिया पर लगातार संगीता के डांस मूव्स की तारीफ हो रही हैं. वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. फैंस लगतार संगीता को सपना चौधरी की कॉपी कह रहे हैं.
2 thoughts on “सपना चौधरी को मिल गई टक्कर, संगीता चौधरी ने लगाए ठुमको मच गया कहर”