केवल 20 साल की है लड़की, बना लिए तीन बॉयफ्रेंड और अब कमा रही लाखों
NewsAgenda24, Desk
पैसा हर किसी की जरूरत है क्योंकि जो काम पैसे ने करना है वो कोई ओर नहीं कर सकता। ऐसे में एक लड़की ने भी पैसे को प्राथमिकता देते हुए 20 साल की उम्र में लाखों रुपये कमा लिए लेकिन इसके लिए उसने कोई जॉब नहीं की बल्कि तीन तीन बॉयफ्रेंड बना लिए। तीनों बॉयफ्रेंड वो भी काफी अमीर। जिनको वो अब अलग अलग समय पर मिलती है।
दरअसल, ब्रिटेन के शेफील्ड शहर में रहने वाली 20 साल की एक भारतीय मूल की लड़की दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. क्योंकि लड़की की कमाई अचानक से बढ़ने का कारण ये खबरों में छाई हुई है। 20 साल की भारतीय मूल की आशा चोपड़ा ने तीन अमीर बॉयफ्रेंड्स बनाए हैं. जो उससे उम्र में काफी बड़े हों. इन तीनों को वो प्यार बांटकर लाखों रुपये कमा लेती हैं यहां तक कि कई बार उसकी कमाई 5-6 लाख रुपये तक हो जाती है।
लड़की ने अपने प्यार के लिए किडनी तक कर दी दान, फिर भी हो गया ब्रेकअप
अपने इन बॉयफ्रेंड्स को वह ‘सुगर डैडी’ कहकर संबोधित करती है। यहां तक कुछ दिन पहले तो उसे उसके एक बॉयफ्रेंड ने आईफोन भी गिफ्ट में दिया है। हालांकि अब वह अपने एक बॉयफ्रेंड से सच्चा वाला प्यार करने लगी है.
आशा चोपड़ा ने अपने तीसरे बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि वो उसके साथ एक हफ्ते तक रही हैं. इसके बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि तीसरे बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्ची वाली मोहब्बत हो गई है. आशा ने बताया कि जब वह तीसरे बॉयफ्रेंड के आस-पास होती हैं तो उससे मिलने के लिए उत्साहित होती हैं. वह लगातार तीसरे बॉयफ्रेंड से बात करना चाहती हैं।
One thought on “केवल 20 साल की है लड़की, बना लिए तीन बॉयफ्रेंड और अब कमा रही लाखों”