मलाइका अरोड़ा की चाल को लेकर कई बार उड़ा है मजाक, साथी कलाकारों ने भी उड़ाई है हंसी
NewsAgenda24, Desk
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की वह हसीना है जो अक्सर ही मीडिया में छाई रहती है करीब 50 साल की मलाइका आपने अपने डांस और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं वह आज भी अपने हुसन से कहीं 24, 25 साल की लड़कियों को टक्कर देना जानती हैं। लेकिन इन दिनों मलाइका अपनी चाल को लेकर काफी चर्चाओं में है उनके चलने की स्टाइल के कारण ही उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है और केवल आम लोग ही उन्हें टोल नहीं करते बल्कि कई साथी कलाकारों ने भी मलाइका अरोड़ा की चाल को लेकर मजाक उड़ाया है ।
मलाइका कई बार अपने डॉगी के साथ वाकिंग पर दिखाई देती है और उस समय उन्हें मीडिया का सामना भी करना पड़ जाता है और ऐसा कई बार देखा गया है कि मलाइका जब वॉकिंग करती हैं तो उनका चलने का स्टाइल कुछ बदला हुआ दिखता है जिसके वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है।
दरअसल, मलाइका काफी समय पहले जब इंडिया बेस्ट डांसर के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी तब कोरियोग्राफर गीता कपूर से लेकर भारती सिंह ने मलाइका की चाल का मजाक उड़ाया था इस दौरान मलाइका भी हंसती हुई दिखाई दी थी।
मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रेस के साथ पहनना भूल गई टॉप, दिखाया ये अलग अंदाज, आपने नहीं देखा होगा
हालांकि मलाइका ने साफ कर दिया है कि उन्हें कोई कुछ भी कहे उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह ट्रोलिंग से डील करना सीख गई हैं।
2 thoughts on “मलाइका अरोड़ा की चाल को लेकर कई बार उड़ा है मजाक, साथी कलाकारों ने भी उड़ाई है हंसी”