Sapna choudhary सपना चौधरी का डांस देखने के लिए, एक शख्स की गई थी जान
NewsAgenda24, Entertainment
हरियाणा की मशहूर डांसर जो देश विदेश में तो अपने ठुमकों से कहर मचा ही रही है | इसी प्रसिद्धि के चलते एक बार बिहार में चल रहे छठ के महा उत्स्व में भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सपना परफॉर्म के लिए पहुंची थी | यह प्रोग्राम बिहार के बेगूसराय में किया जा रहा था तभी स्टेज पर सपना Sapna choudhary ने अपना जलवा बिखेरना शुरू ही किया था की लोगो की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ने लगी जिसको काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज का सहारा लिया | पुलिस के डंडो से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे और निचे गिरने लगे इसी दौरान एक शख्स की दबकर मौत हो गयी थी |
शुरुआत में सांस्कृतिक प्रोग्राम बिलकुल शान्तिपूर्ण तरिके से चल रहा था | धीरे धीरे हज़ारो की भीड़ लाखो में तब्दील होने लग गयी | यह लाखो की भीड़ सपना के स्टेज पर आते ही अपना आपा खोने लग गयी | और सुरक्षा के नज़रिये से लगाये गए स्टेज के पास बैरीकेडिंग को तोड़कर स्टेज पर आने की कोशिश करने लग गयी | तभी मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल ने लाठी चार्ज का फैसला लिया और जमकर लोगो पर लाठियां बरसाई |
आज सपना Sapna choudhary का डांस इस स्तर पर मशहूर है की सपना जहाँ जाती है लोग की भीड़ माक्खियों की भाँती दिखने लगती है | भुड़े,जवान, औरतें सपना के आवाज़ और ठुमकों को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुँच जाती है | हरियाणा से निकल कर सपना Sapna choudhary और भी राज्यों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की कोशिश की है | पर लोगो की अधिक संख्या होने पर उनके प्रोग्रामो को रद्द तक करवाना पड़ गया है | इससे से पहले राज्यस्थान के चुरू, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था | और प्रयागराज में तो कार्यक्रम बंद ही करवाना पड़ गया था |