उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने पहन लिए ऐसे कपड़े, लोगों को नहीं हो रहा यकीन
NewsAgenda24, Entertainment Desk
उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपनी वीडियोज और बॉल्ड तस्वीरों के वजह से
उर्फी जावेद अपनी फोटोस और वीडियोस को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर भी उर्फी को देखा गया है. Urfi Javed उर्फी ने कई बार कैमरे के सामने ऐसे कपड़े पहने हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं कई बार तो उन्हें अपने ऐसे कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है लेकिन इसी बीच Urfi Javed उर्फी ने ऐसे कपड़े पहने और वीडियो शेयर कर दिया जिसके बाद से उनके फैंस अपनी आंखों पर यकीन तक नहीं कर पा रहे.
https://www.instagram.com/reel/Caq6IaAFtF9/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल ऊर्फी जावेद Urfi Javed ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लहंगा चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं इस लहंगे में ऊर्फी जावेद काफी खूबसूरत भी लग रही हैं यहां तक कि अब यूजर तो यह भी कहने लगे हैं “यह उर्फी की कोई जुड़वा बहन है क्या’ ? एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आज आपने कपड़े कैसे पहन लिए’ ?
शायद इस तरह के कमेंट आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी क्योंकि Urfi Javed अक्सर ही छोटे कपड़ों में दिखाई देती हैं ऐसे में लहंगा पहनकर उन्होंने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. Urfi Javed के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग उन्हें सलाह भी दे रहे हैं कि आप कपड़ों में ज्यादा अच्छी लगती हैं.पर फिलहाल के लिए तो उनका यह वीडियो सुर्खियों में है और लोग इस पर खूब कमेंट करते हुए लाइक भी कर रहे हैं
बात अगर उर्फी के कैरियर की करें तो उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था किक्या वह भी कभी फिल्मों में न्यूड सीन दे सकती हैं. तो इस सवाल पर उसी ने कहा था कि अगर अच्छा प्रोजेक्ट है जैसे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म तो वह निर्देशक पर पूरी तरह से भरोसा करेंगी.