महिलाओं के चेहरे पर क्यों उगने लग जाते हैं बाल, ये होते हैं विशेष कारण ?
NewsAgenda24, Desk
पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अपने चेहरे को लेकर काफी गंभीर रहती हैं और ऐसे में उन महिलाओं की एकदम से टेंशन बढ़ना लाजमी हो जाता है जब उनके चेहरे, ठुड्डी पर अचानक से बाल आने लग जाते हैं यहां तक कि कई बार तो महिलाओं को शेविंग तक का सहारा लेना पड़ जाता है।
चेहरे पर बाल उगने के कारण महिलाओं को शर्मिंदगी तक महसूस होती है तकरीबन ऐसा देखा गया है कि कुछ गलत कमियों के कारण ही महिलाओं के चेहरे पर बाल आते हैं
ऐसा देखा गया है कि हार्मोनल इंबैलेंस के कारण महिलाओं के दाढ़ी मूछ उगने लग जाती है अगर किसी महिला के शरीर में हार्मोन ज्यादा बनने लगते हैं। तब इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
वही किडनी के पास मौजूद इंटरनल ग्लैंड ऐसे हार्मोन उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है जो कई बार जन्म से ही असामान्य हो जाता है इसी वजह से महिलाओं में हेयर ग्रोथ की समस्या आ जाती है इंटरनल ग्लैंड डिसऑर्डर की समस्या होने पर हाई ब्लड प्रेशर और मसल्स में कमजोरी आने लगती है।
पुरुषों ने नहीं रखा खाने का ध्यान, तो होगी स्पर्म काउंट की घटने की समस्या
कई बार पीसीओएस (PCOS) के इलाज में ली जाने वाली दवाओं के रिएक्शन की वजह से भी महिलाओं में पुरुषों की तरह हेयर ग्रोथ बढ़ने लगती है. ऐसे में अगर महिलाओं के चेहरे या शरीर पर अचानक हेयर ग्रोथ शुरू हो जाए, तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है।
Njfhsjdwkdjwfh jiwkdwidwhidjwi jiwkdowfiehgejikdoswfiw https://gehddijiwfugwdjaidheufeduhwdwhduhdwudw.com/fjhdjwksdehfjhejdsdefhe