यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, कोर्ट के बाहर तिरंगा लेकर पहुंचे थे लोग
NewsAgenda24, Desk
लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए यासीन मलिक को आखिरकार उम्र कैद की सजा सुना दी गई है टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी की सजा देने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा देने का फैसला किया है।
यासीन एक ऐसा आरोपी है जो कश्मीर में रहकर ही भारत के खिलाफ साचिश रचने के मंसूबे रखता था। अदालत ने 19 मई को टेरर फंडिंग मामले में उसे दोषी ठहराया था। जिसे अब सजा के रूप में उम्रकैद मिली है। बता दें कि यासीन मलिक को आज कुल 9 धाराओं के तहत सजा सुनाई गई है।
अब यासीन मलिक को तिहाड़ जेल ले जाया गया है। मलिक की सजा पर पहले 3.30 बजे फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने इसे 4 बजे तक के लिए टाल दिया था। उसके बाद करीब 6.15 बजे फैसला सुनाया गया।
हरियाणा का ये पुलिस वाला रिश्व्त मांगता है ! लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं इस दौरान कोर्ट के बाहर भी माहौल देखने वाला था लोग अदालत के बाहर ही तिरंगा लेकर पहुंचे. वहीं, श्रीनगर के पास मैसुमा में यासीन मलिक के घर के पास मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की बात सामने आई।